Friday 24 February 2017

गलती से Champcash app Uninstall हो जाये या दूसरे मोबाइल में अपना यही अकाउंट चालू करने के लिए क्या करे ?

📵किसी ने अपनी Champcash ID  गलती से डिलीट कर दिया हो तो वो फिर से कैसे अपनी वही पुरानी ID वापस अपने मोबाइल में वापस ला सकता है❓
🎯👇�उत्तर👇🎯
📲यदि मोबाइल वही है जिसमे अपने अपना Champcash इंस्टॉल किया था और फिर Champcash ऍप्स डिलीट किया था
तो आप एक बार पुनः
☑Champcash इनस्टॉल कर लें।। यानि
✅Play Store में जायें
टाइप करें⤵
Champcash
📼 ज्यों ही आपको
Champcash  Money Free दिखे उस पर क्लिक कर दें।।
⏬अब इसे Download कर लीजिये।।
🌀Download होने के बाद Open पर क्लिक करें।।
📶Click करते ही आपकी वही पुरानी Champcash ID
आपके मोबाइल में वापस आ जायेगी।।
🎾➖✖🎾➖✖🎾
👍🏻लेकिन यदि आपने मोबाइल चेंज कर दिया हो और आप अपने न्यू मोबाइल में अपना वही पुराना चैम्प कैश अकॉउंट लाना चाहते हैं तो
📲Play Store से Champcash Money Free इनस्टॉल करके उसे Open करें।।
📥अब जहाँ पर  Change Device लिखा हुआ नजर आये उस पर क्लिक कर दें।।
✍🏻अब आप इसमें अपनी Refer ID लिखकर अपना वही पुराना पासवर्ड डाल दें।।
🎴अब आपका वही चैम्प कैश अकॉउंट आपके न्यू मोबाइल में डिस्प्ले हो जायेगा।।
😇यदि आप अपना Refer ID भूल गए हों तो हमें व्हाट्सएप्प करें।।
😜लेकिन Refer ID याद हो लेकिन पासवर्ड भूल गए हों तो
आप Forget Password पर क्लिक कर दें।।
®अब आपके उसी पुराने मोबाइल नम्बर मैसेज बॉक्स पर एक OTP नम्बर आ जायेगा ।।
💁🏻‍♂OTP नम्बर लिखते ही आपका  चैम्प कैश अकॉउंट
ओपन हो जायेगा।।


No comments:

Post a Comment